पीएम नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी में, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
[ad_1]
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी में जनसभा कर कुमाऊं में 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। वह 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। जनसभा में भाजपा ने एक लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य बनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर शाम मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पीएम की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। हल्द्वानी शहर और सभास्थल को छावनी में तब्दील किया गया है। नैनीताल रोड पर यातायात के बंद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है।प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे सभास्थल एमबी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। सवा बजे से कुमाऊं की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 01:27 से दो बजे तक प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। और दो बजे सभास्थल से आर्मी हेलीपैड को रवाना हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link