राष्ट्रीय

Covid Vaccine: 2 नवंबर से आपके घर पहुंची कोरोना वैक्सीन, देश भर में शुरू होगा ‘हर घर दस्तक’ महाअभियान

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में किसी भी नागरिक का वैक्सीनेशन न छूटे इसके लिए सरकार द्वारा 2 नवंबर से ‘हर घर दस्तक’ वैक्सीनेशन महाभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 18 साल से ऊपर के जो लोग वैक्सीनेशन से छूट गए हैं या फिर जिनको दूसरी खुराक नहीं लगी है उन्हें उनके घर पर ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. त्योहारी सीजन में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि इस अभियान के जरिए उन लोगों का वैक्सीनेशन हो सकेगा जिन्होंने अभी तक पहली डोज या फिर दूसरी डोज नहीं लगवाई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है. आंकड़े बताते हैं कि छह सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है. इसी तरह करीब 1.57 करोड़ लोगों ने चार से छह सप्ताह देरी से और 1.5 करोड़ से अधिक ने दो से चार सप्ताह देरी से कोविशील्ड या कोवैक्सिन की अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है. जानकारों का कहना है कि निम्मलिखित कारणों के कारण आम लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.

– दिहाड़ी पर काम करने वाले सोचते हैं कि वैक्सीन लेने के बाद उनके काम पर असर पड़ेगा.
– कई लोग ऐसे भी जिन्हें लगता है कि वैक्सीन की एक खुराक ले ली है और ये काफी है.
– बुजुर्ग और दिव्यांग जन भी वैक्सीन के लिए सेंटर पर जाने में परहेज कर रहे हैं.

ऐसे सभी लोगों को वैक्सीन जब उनके घर के दरवाजे पर ही मिलेगी ताकि वैक्सीनेशन कवरेज तेजी से हो सकेगा. आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एनके गांगुली ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि ये बहुत फायदेमंद होगा. ये यूनिक अभियान है. डोर टू डोर वैक्सीनेशन नहीं हो पाता है क्योंकि लॉजिस्टिक्स काफी डिफिकल्ट है इसका इस अभियान में जिसमें जोर दिया जाएगा कि जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है उन्हें डोज दिया जाए और जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें दूसरी डोज दी जाए. भारत मे 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने समय निकल जाने के बाद भी दूसरी खुराक नही ली है.

ये भी पढ़ेंः- Covid-19 Vaccination: सुप्रीम कोर्ट में याचिका- कोवैक्सीन की डोज लेने वालों को मिले कोविशील्ड लगवाने की परमिशन

इन 48 जिलों का वैक्सीनेशन परफॉर्मेंस है खराब

1-झारखंड 9
2-मणिपुर 8
3-नगालैंड 8
4-महाराष्ट्र 6
5-अरुणाचल 6
6-मेघालय 4
7-दिल्ली 1
8-असम 1
9-बिहार 1
10-छत्तीसगढ़ 1
11-हरियाणा 1
12-मिजोरम 1
13-तमिलनाडु में 1 जिले का वैक्सीनेशन परफॉर्मेंस काफी खराब है.

वैक्सीनेशन के साथ नियमों का पालन है जरूरी
जानकारों का मानना है कि त्योहारों का सीजन है ऐसे वक्त में कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही टीके पर फोकस करना जरूरी है. अभी कई फेस्टिवल्स हैं तो काफी ध्यान रखना पड़ेगा. दिसम्बर के आखिर तक 18 साल से ऊपर की 94 करोड़ की आबादी का वैक्सीनेशन पूरा करना है. यही वजह है कि सरकार की कोशिश है कि वैक्सीनेशन से कोई न छूट जाए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *