राष्ट्रीय

9 बजे से 11 बजे तक 8 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग ने कहा- कहीं से गंभीर स्थिति की सूचना नहीं

[ad_1]

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। सुबह के वक्त कोहरा और ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग का कहा है कि कहीं से भी गंभीर स्थिति की सूचना नहीं मिला है।
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जनपद में अवस्थित हैं. जिन 58 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं-कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरकाजी सु., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सु., खैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह है.
अलीगढ़ में 11 बजे तक 18 फीसदी मतदान
लोकतंत्र के महापर्व पर मौसम ने प्रत्याशियों और भाग्यविधाताओं का पूरा साथ दिया। सुबह जहां कोहरे की चादर ओढ़े आई सुबह से दिन की शुरुआत हुई वहीं समय के साथ आसमान साफ  होता गया और सूरज देवता मेहरबान रहे। जैसे-जैसे सूरज की गर्मी बढ़ती गई मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। सुबह 10 बजे तक जिले में 8.36 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। मगर इसके बाद ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया। फिलहाल जिले में मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ मतदान किया।

मेरठ में राज्य की सबसे बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
मेरठ में 110 साल की शीश कौर ने वोट डाला। बताया जा रहा है कि वह राज्य की सबसे बुजुर्ग महिला हैं। उनका बेटा उन्हें गोद में लेकर बूथ पर पहुंचा था।
सुबह 9 बजे तक पड़े 8 फीसदी वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक औसतन 7,93 फीसदी वोट पड़े थे। आयोग का कहना है कि मतदान सही ढंग से चल रहा है और कहीं भी गंभीर स्थिति की सूचना नहीं मिली है। कहीं से बूथ कैप्चरिंग की भी सूचना नहीं दी गई है।

बुलंदशहर के गांव सूरजपुर कला में तीन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में आक्रोश
खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर कला में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 233 मतदान केंद्र हैं। जहां पर 442 बूथ बने हुए हैं। सुरतपुर कला में बने 422 बूथ संख्या पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका। जिससे लोगों के बीच आक्रोश रहा। मशीन में तकनीकी खराबी आने से करीब 3 घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते मतदान बूथ पर परेशानी आयी थी। जिसका समाधान कराकर मतदान शुरू कर दिया गया है।
मेरठ में सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत
जिलामतदान प्रतिशत
मेरठ                 9प्रतिशत
बुलंदशहर         7.34प्रतिशत
बागपत        8.5प्रतिशत
मुफ्फरनगर        8.3प्रतिशत
शामली        8.7प्रतिशत
हापुड़         8.16प्रतिशत
सातवें चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर नामांकन आज से
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए लिए नौ जिलों की 54 सीटों पर अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। यह नौ जिले हैं-आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, (गुरूवार) है। नामांकन की जॉच 18 फरवरी, (शुक्रवार) को की जायेगी तथा 21 फरवरी, (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च (सोमवार) को सम्पन्न होगा।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *