उत्तराखंड

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में शामिल हुई मोहिनी मौलेखी

[ad_1]

अल्मोड़ा : सल्ट विधानसभा के विकास खंड स्याल्दे के ग्राम कुमालेस्वर में आयोजित कार्यक्रम में सल्ट विकास खंड के तल्ला सल्ट कांग्रेस नेत्री मोहिनी मौलेखी ने अपने समर्थकों के साथ कुमालेस्वर में सल्ट विघायक महेश जीना, मण्डल स्याल्दे पूरन रजवार , हरीश कोटिया ने कांग्रेस नेत्री मोहिनी मौलेखी को पुष्प गुच्छ, माला पहनाकर मोहिनी मौलेखी का स्वागत कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। वही कांग्रेस नेत्री मोहनी मोलेखी ने कहा कि में कांग्रेस पार्टी में 32 सालों सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया ।

उन्होने कहा  मेरा कांग्रेस पार्टी में लम्बा सफर रहा। मेंने उत्तराखंड आन्दोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारा केवल इस्तेमाल किया। मेंने कांग्रेस से दुःखी होकर भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना, प्रभारी नरेन्द्र मनराल ,मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार,हरीश कोटिया आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *