सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले फैब बनाने के लिए 20.5 अरब डॉलर के पांच प्रस्ताव प्राप्त
[ad_1]
दिल्ली। देश में मीकंडक्टर और डिस्प्ले के विनिर्माण की नयी सुविधाएं स्थापित करने के लिए सरकार को पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें कुल 20.5 अरब डॉलर (153,750 करोड़ रुपए) के बराबर निवेश की योजना है। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा,इस नए क्षेत्र में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आक्रामक समयसीमा के बावजूद इस स्कीम को अच्छी प्रतिक्रिया प्रापत हुई है। इस क्षेत्र में निवेश के लिए पहले दौर के आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे।
तीन कंपनियों वेदांता-फौक्सकॉन संयुकत उद्यम, आईजीएसएस वेंचर्स सिंगापुर और आईएसएमसी ने सेमीकंडक्ट फैब इकाई स्थापित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कुल 13.6 अरब डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ 28 एनएम से 65 एनएम सेमीकंडक्टर फैब बनाने की सुविधाएं लगाने का प्रस्ताव किया है जिनकी क्षमता लगभग 120,000 वेफर प्रति माह होगी। उनकी केंद्र सरकार से लगभग 5.6 अरब डॉलर की वितीय सहायता की मांग है।
इसी तरह दो कंपनियों-वेदांता एवं इलेस्ट ने 6.7 अरब डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ डिस्प्ले फैब के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं जिनमें केंद्र सरकार से लगभग 2.7 अरब डॉलर की वितीय सहायता मांगी जा रही है।
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ाने एवं विस्तारित करने तथा एक मजबूत एवं टिकाऊ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण परितंत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी 2021 को 76,000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ सेमीकॉन इंडिया प्रोगाम को मंजूरी दी थी। स्मार्टफोन तथा क्लाउड सर्वर से लेकर आधुनिक कारों,औद्योगिक आटोमेशन, महत्वपूर्ण अवसंरचना तथा प्रतिरक्षा प्रणाली तक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होता है।अनुमान के मुताबिक भारतीय सेमीकंडक्टर बाजार 2020 में 15 अरब डॉलर का था और इसके 2026 तक 63 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर विनिर्माण, सेमीकंडक्टर वेफर बनाने की एक जटिल, पूंजीगत तथा प्रौद्योगिकी केंद्रित प्रक्रिया है।
डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत के डिस्प्ले पैनल बाजार के 7 अरब डॉलर होने का अनुमान है तथा इसके 2025 तक बढक़र 15 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है। भारत में डिस्प्ले फैब की स्थापना के लिए स्कीम के तहत, अत्याधुनिक एमोलेड डिस्प्ले पैनल जिनका उपयोग आधुनिक स्मार्ट फोनों में किया जाता है, के विनिर्माण के लिए जेन 8.6 टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले फैब तथा छठी जनरेशन डिस्प्ले फैब की स्थापना के लिए आवेदन दायर किए गए हैं।
[ad_2]
Source link