आचार सहिंता के चलते राजकीय अस्पताल के बदहाल लिंक मार्ग का नही हो पा रहा सुधारीकरण
[ad_1]
रानीखेत (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड के कई गाँव कई सड़के आज भी विकास किन राहे ताक़ रही है,लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई भी नही है। खबर अल्मोड़ा के रानीखेत की है जहाँ उपमंडल क्षेत्र के एकमात्र राजकीय अस्पताल को जोड़ने वाले मोटरमार्ग की दशा ठीक नहीं है। दो तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने लिंक मार्ग को ठीक कराने का आश्वासन दिया था लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। बड़े बड़े गड्ढों से लोग परेशान हैं। प्रसूता महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने में तीमारदारों के पसीने छूट रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों रोगी इस मार्ग से जानजोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं।
रानीखेत राजकीय अस्पताल से भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट तहसीलों के साथ ही गैरसैंण क्षेत्र से भी रोगी उपचार को आते हैं। लेकिन अस्पताल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। अस्पताल लाने ले जाने के लिए रोगियों को भारी परेशानी होती हैं। इधर, अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मार्ग के सुधारीकरण की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी कोई प्रगति नहीं हुई है।
-जिला प्रशासन की घोषणा के बाद लिंक मार्ग के सुधारीकरण के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। लोनिवि प्रांतीय खंड को धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। आचार संहिता के कारण कार्य में विलंब हुआ। 10 मार्च के बाद सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।-जय किशन, संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत।
[ad_2]
Source link