गति नहीं पकड़ रहा बूस्टर डोज लगाने का अभियान
[ad_1]
रुड़की। लक्सर में कोविड वैक्सीन के पहले दो टीके लगवा चुके लोगों को तीसरी बूस्टर डोज लगाने का अभियान ठरक से गति नहीं पकड़ पा रहा है। लक्सर नगर और देहात में ऐसे कुल 2300 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी थी, लेकिन महीनेभर की कड़ी मशक्कत के बावजूद अभी एक हजार से अधिक लोग इससे वंचित हैं।
पिछले एक महीने से विभाग की कई टीमें नगर और देहात में कैंप लगाकर बूस्टर डोज लगा रही हैं लेकिन अभी तक महज साढ़े बारह सौ लोगों को ही बूस्टर डोज लगाई जा सकी है। बाकी के एक हजार से अधिक लोग तीसरी डोज लगवाने आ ही नहीं रहे हैं। इस बाबत लक्सर सीएचसी के बीपीएम आशीष शर्मा का कहना है कि आशाओं से ऐसे लोगों का डाटा इकट्ठा कराया गया है, जिन्हें कोरोना की बूस्टर डोज लगनी है। सीएचसी के कर्मचारी उनसे संपर्क कर तीसरी डोज के फायदे बताने के साथ ही उनको बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link