म्यूजिक कंपनी ने लिया एक फैसला, झटके में 230 रुपए तक बढ़ गई शेयर की कीमत
[ad_1]
नई दिल्ली। म्यूजिक, रिटेल और फिल्म से जुड़ी कंपनी सारेगामा इंडिया के बोर्ड ने अपने डिस्ट्रिब्यूशन डिविजन के डी-मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस खबर को सुनकर सारेगामा इंडिया के शेयर की अचानक खरीदारी बढ़ गई है।
230 रुपए तक भागा भाव : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई इंडेक्स पर सारेगामा इंडिया के शेयर भाव में अपर सर्किट लग गया। शेयर का भाव 5 फीसदी बढ़त के साथ 4828.45 रुपए के स्तर पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 229.90 रुपए की बढ़ोतरी हुई।
क्या है कंपनी का फैसला : सारेगामा के बोर्ड ने कंपनी के पूरे डिस्ट्रिब्यूशन डिविजन के डी-मर्जर को मंजूरी दे दी है। डी-मर्जर डिजिटल बाजारों पर कारवां सहित सभी फिजिकल प्रोडक्ट की बिक्री पर लागू होता है। सारेगामा ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस में काफी संभावनाएं हैं, और हाल ही में अलग हुई कंपनी द्वारा हासिल की गई क्षमताओं का इस्तेमाल एंड-टू-एंड डिस्ट्रीब्यूशन एक्टिविटी को मैनेज करने के लिए किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link