प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ धाम, मंदिर समिति को किए पांच करोड़ रुपये दान
देहरादून। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। यहां बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। इसके बाद वह हेली से लौटे गए। भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है इसलिए हर साल वह बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान दिया।
विशेष विमान से पहुंचे देहरादून
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उकना केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है।
मुकेश अंबानी आते रहते हैं बदरीनाथ और केदारनाथ
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहां अक्सर आते रहते हैं।
27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट
बता दें कि शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर 27 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बंद होंगे। परंपरा के अनुसार बदरीनाथ के साथ ही 19 नवंबर को दोपहर बाद 3:35 बजे भविष्य बदरी धाम के कपाट भी बंद होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं।