उत्तराखंड

कपकोट में छाई सुरेश गढ़िया के नाम की लहर

[ad_1]

कपकोट। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को सम्पन्न हो चुके है। लेकिन पार्टियों के बीच अभी भी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला हुआ है।  जहाँ एक तरफ विपक्ष इवीएम से लेकर तरह तरह से अनगल आरोप लगा रही है वही  कपकोट में भाजपा के प्रत्याशी सुरेश गढ़िया लगातार जनता के दिलो में जगह बनाने का काम कर रहे है।

गौरतलब है की सुरेश गढ़िया को कपकोट विधानसभा की जनता से लगातार समर्थन मिल रहा है।  बता दें की मतदान सम्पन्न होने के बाद से ही समर्थक गुलाल उड़ाते नजर आये जिससे यह जाहिर होता है कही न कही जनता उन्हें पहले ही अपना विजयी नेता मान चुकी है। जनता का मानना है की वह हमेशा सबके हितो के लिए मैदान में रहते है। साथ ही जनता की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते है। 

बता दें की कपकोट में कांग्रेस ने प्रत्याशी के रूप में ललित फर्स्वाण तो आम आदमी पार्टी ने भूपेश उपाध्याय को और भाजपा ने सुरेश गढ़िया को मैदान में उतारा था। बता दें की 10 को मतदान के परिणाम घोषित होने है. वहीँ कपकोट में भाजपा के समर्थक की माने तो वहां भाजपा को मिलते समर्थन के तौर पर सुरेश गडियाकी जीत को तय माना जा रहा है।    



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *