ऋषिकेश: अस्पताल से बेटे के साथ घर जा रही महिला की हुई सड़क हादसे में मौत, बेटा गंभीर रुप से हुआ घायल
[ad_1]
ऋषिकेश। अस्पताल से बेटे के साथ बाइक पर जा रही मां की थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के भद्रकाली पुलिस चौकी अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शनिवार की सुबह 11:30 बजे हर्बल गार्डन के पास बाइक नंबर यूके 14 एफ 1895 से हरपाल नेगी पुत्र स्व छंचर सिंह नेगी नि भैसर्ग पो दुवाधार निकट आगराखाल अपनी माता प्यारा देवी पत्नी स्व संचर सिंह के साथ ऋषिकेश स्थित निर्मल अस्पताल से दवाई लेकर घर वापस जा रहें थे। वह एक बाईक पर सवार भद्रकाली से जा घर की तरफ जा रहे थे , तभी बाइक सड़क पर अनियंत्रित हो गई ।
जिससे प्यारा देवी एकदम सड़क पर गिर गई ,और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । शव को तत्काल सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में आवश्यक कार्यवाही के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, और घायल बेटे को राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। चौंकी प्रभारी भद्रकाली मौके पर पहुंच गए है। जो की जांच में जुटे है।
[ad_2]
Source link