रक्तदान कर प्रसूति महिला की जान बचाई
[ad_1]
बागेश्वर। समाज में युवाओं में समाजसेवा का जज्बा देखने को मिलता है। जिला रक्तकोष में रक्त की कमी लंबे समय से बनी हुई है जिस कारण सोमवार को एक महिला को ए पाजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई जिसकी जानकारी रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि व पूर्व जिला चेयरमैन को हुई तो उन्होंने युवाओं से संपर्क किया तो सचिन गुरूरानी व नरेद्र सिंह रौतेला ने रक्तकोष जाकर दो यूनिट रक्तदान किया। जनपद के एकमात्र रक्तकोष में आठ माह से किसी प्रकार के रक्तदान शिविर काआयोजन नहीं हो पाया है जिससे रक्त की कमी बनी हुई है। रक्त के लिए मरीजों के परिजनों को भटकना पड़ रहा है। इसी प्रकार सोमवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूति महिला को ए पाजिटिव रक्त की कमी हो गई। जिस पर उसे रक्तदाता की आवश्यकता हुई तथा उन्होंने जनपद में पहला रक्तदान शिविरआयोजित कराने वाले रेडक्रास के जनपद में संस्थापक सदस्य अशोक लोहनी से संपर्क किया। जिस पर उन्होंने कई लोगों से संपर्क करके एक यूनिट रक्त की आवश्यकता जताई। जिस पर कुछ अन्य समाजसेवी भी इसके लिए सक्रिय हुए तथा गौरव दास के प्रयास से युवा सचिन गुरूरानी व नरेंद्र सिंह रौतेला ने तत्काल रक्तकोष पहुंचकर रक्तदान किया तथा महिला की जान बचाने में भूमिका निभाई।
[ad_2]
Source link