अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
[ad_1]
रुद्रप्रयाग। नशीले एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी एवं चौकी प्रभारी जखोली श्री मंजुल रावत के नेतृत्व में चौकी जखोली क्षेत्रान्तर्गत लगातार चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 02 पेटी अवैध शराब (8 पीएम मार्का) बरामद हुई, जिसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध चौकी जखोली पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त का विवरण संग्राम सिंह पुत्र श्री केशर सिंह निवासी ग्राम जखोली, जनपद रुद्रप्रया।
पुलिस टीम का विवरण आरक्षी मुकेश नेगी, चौकी जखोली, कोतवाली रुद्रप्रयाग। आरक्षी नरेन्द्र सिंह, चौकी जखोली,कोतवाली रुद्रप्रयाग मौजूद रहे । पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने कहा की वर्तमान समय में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की हर प्रकार के अपराधियों पर चौकस निगाह है, कृपया ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जिससे आपको शर्मसार होना पड़े।
[ad_2]
Source link