हिमाचल प्रदेश के ऊना में बड़ा हादसा, गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के 11 में से 7 युवकों की मौत
[ad_1]
ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित गरीब नाथ मंदिर के पास स्थित गोविंद सागर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर 7 युवक पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि मोहाली से 11 युवक घूमने के लिए आए थे। इस दौरान सभी युवक गोविंद सागर झील में नहाने के लिए उतरे। इनमें से 4 युवक तो पानी के बाहर निकल आए लेकिन 7 युवक डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है।
पुलिस थाना बंगाणा से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में करीब 3.50 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस को 7 युवकों की डूबने की सूचना मिली। 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंदसागर झील में नहाने उतर गए। पानी गहरा होने के कारण सात युवकों की डूबकर मौत हो गई।
चार युवक किसी तरह पानी से बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे। स्थानीय लोग भी मदद के पहुंचे लेकिन डूबे युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश शुरू की। गोताखोर झील में उतरे जिसके बाद सभी शव बरामद हुए। एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने कहा गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
[ad_2]
Source link