रानीखेत जनरल स्टोर में लगी आग, सिलेंडर धमाके से और बिगड़े हालात
[ad_1]
अल्मोड़ा। नगर से कुछ दूर मोहल्ला राजपुरा स्थित कीलघर में दुकान जलकर खाक हो गई। हालात तब और बिगड़ गए जब प्रतिष्ठान में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इससे लपटों ने और विकराल रूप ले लिया।
पास ही खड़ी एक वैन भी आग की चपेट में आकर जल गई। पुलिस व दमकल कर्मी मध्यरात्रि बाद तक जूझते रहे। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग को आसपास फैलने से रोक लिया गया। आग भड़कने की वजह शाट सर्किट माना जा रहा है।अग्निकांड बीते शनिवार की मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे हुआ। ताड़ीखेत ब्लाक के ऐरोली गांव निवासी पान सिंह बिष्ट का कीलघर में जनरल स्टोर है। इसी में वह चाय का छोटा रेस्तरां भी चलाता था। रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया।
मध्यरात्रि बाद मोहल्ले में धूएं का गुबार लोगों के घरों तक पहुंचा तो वे जागे। दुकान धू धू कर जल रही थी। इससे पहले कि लोग मौके पर पहुंचते दुकान में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। विकट रूप ले चुकी लपटों ने पास ही खड़ी मो. रशीद की वैन यूके 01 ए 3165 भी चपेट में आकर जल गई।इससे माेहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल वाहन की मदद से पानी की बौछार मार जैसे तैसे आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में लगभग एक लाख रुपये की क्षति आंकी जा रही है। दमकल विभाग की ओर से प्रशासन को घटना की रिपोर्ट भेज दी गई है।
[ad_2]
Source link