उत्तराखंड

मसूरी लंबिधार के पास दो कार हुई दुर्घटना का शिकार, हादसे में एक युवक की मौत, नौ अन्य घायल

[ad_1]

मसूरी। लंबिधार के पास दो कार दुर्घटना की शिकार हो गईं। दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई और नौ अन्‍य लोग घायल हो गए। पहला हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग बारह बजे मसूरी के कार्ट मैकंजी हाथीपांव मार्ग के लंबिधार के समीप देहरादून के युवकों की कार संख्या यूके O7 डीएल 1140 अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई।

घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घने कोहरे और बारिश के बीच घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने तक एक कार सवार कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार निवासी शिमला बाईपास की मौत हो चुकी थी। कार सवार राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड, नितिन नेगी पुत्र रत्न सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास, आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे।

लंबिधार के समीप ही खड्ड में गिरी एक और कार

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार लंबिधार के समीप ही दिल्ली नंबर की दूसरी कार होंडा सिटी भी खड्ड में गिर गई। जिसमें एक युवती समेत कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें दिव्यानी पुत्री नवीन निवासी सुभाष नगर, आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार, विवेक पुत्र मनोज दुबे निवासी सुभाष नगर, राशिद पुत्र करीम शाह तथा शान पुत्र शेख कलीमुद्दीन अंसारी निवासी आईएसबीटी देहरादून सवार थे। पुलिस ने सभी घायलों को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *