पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी से चारधाम यात्रा हो रही प्रभावित
[ad_1]
देहरादून। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरु हो चुका है, जिसके चलते चारधाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों की गति पर विराम लग गया है। हजारों की संख्या में आए दिन पर्यटक चारधाम के लिए रवाना हो रहे है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा काफी प्रभावित होने लगी है। लोगों की भीड़ अब यात्रा में कम ही दिखाई दे रही है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम चार बजे तक 7210 यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। आठ मई से मंगलवार की शाम तक बदरीनाथ में 806229 यात्री आ चुके हैं। केदारनाथ में मंगलवार की शाम चार बजे तक 8437 यात्री पहुंचे जबकि गंगोत्री में मंगलवार की शाम चार बजे तक 4688 यात्री पहुंचे।
वहीं, यमुनोत्री में 3874 यात्री पहुंचे। केदारनाथ में छह मई से अब तक 7,65,431 और गंगोत्री में 404607 यात्री पहुंचे। यमुनोत्री में तीन मई से अब तक 313446 यात्री पहुंच चुके हैं।
[ad_2]
Source link