नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ी हुए पुणे के लिए रवाना
[ad_1]
उधम सिंह नगर। बाजपुर क्षेत्र के दो खिलाड़ी नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए सोमवार को पुणे रवाना हो गए हैं। कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन की ओर से 17 से 19 जून तक भेलवाड़ी स्टेडियम पुणे महाराष्ट्र में होने वाली तीन दिवसीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
शितोरियू इपोन कराटे डू उत्तराखंड के सचिव मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि सीनियर वर्ग में अजय कुमार 55 किग्रा व महिला वर्ग में अंजु तिवारी 65 किग्रा में खेलेगी। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन 29 अप्रैल से एक मई तक पीआरडी ग्राउंड देहरादून में हुई 19वीं उत्तराखंड राज्य प्रतियोगिता के दौरान हुआ था। दोनों ने स्वर्ण पदक जीता। सिकाई इंडिया के अध्यक्ष शिहान नरेंद्र चौहान, महासचिव शिहान हिमांशु कुलेठा, सेंसेई विनोद लखेरा, सेंसेई शिवानी गुप्ता, सेंसेई रंजीत पासवान, इंद्रा पांडे, सेंसेई अनु बोहरा, केशव कुमार, अमरीक सिंह, विवेक गुप्ता, स्नेह प्रताप सिंह, विशेष खटीक, ऋषिकेश पांडे, ज्योति रानी, बजरंगी आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
[ad_2]
Source link