देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में किया गया उत्तराखंड मास्टर्स चेस चैंपियनशिप का आयोजन
[ad_1]
देहरादून। सोशल बलूनी स्कूल में उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को उत्तराखंड मास्टर्स चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें कुलदीप ने ओपर मास्टर्स वर्ग में जीत हासिल की। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी और बलूनी क्लासेस उत्तराखंड के मैनेजिंग डारेक्टर व एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विपिन बलूनी जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही 2022 में उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की सिराली पटनायक व ऋषिकेश की लक्षिता चौधरी को विशेष सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह देकर नवाजा। मंच संचालन कार्यक्रम समन्वयक दिनेश पैन्यूली ने किया। वहीं आरबीटर की भूमिका बृजेश राय, शेर सिंह थापा, सोमदत्त शर्मा, हरिकृष्ण प्रजापति के नेतृत्व में किया गया ।
ये रहे विजेता
ओपन मास्टर्स वर्ग- प्रथम कुलदीप आचार्य, द्वितीया राघव बद्रीनाथी, तृतीया अनिल गैरोला
बेस्ट सीनियर्स मास्टर्स वर्ग- प्रथम एचके पांडे, द्वितीय एसकेजैदी
बेस्ट महिला मास्टर्स वर्ग-प्रथम सुचिता कठैत, द्वितीय पुष्पा नेगी
30 से 40 आयु वर्ग में प्रथम सुमित दास, द्वितीय बृजेश
41 से 50 आयु वर्ग में प्रथम राजन शूद, द्वितीय कुलभूषण
51 से 60 आयु वर्ग में प्रथम विवेक कुमार सिन्हा, द्वितीय सोनल शाह
61 से 70 आयु वर्ग में प्रथम सैन सिंह कठैत
71 से 80 आयु वर्ग में प्रथम एम.बी.विश्वास
[ad_2]
Source link