गाम्बिया के सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल याकूब ए द्रम्मेह ने की सीओएएस जनरल मनोज पांडे से भेंट
[ad_1]
दिल्ली। गाम्बिया के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) लेफ्टिनेंट जनरल याकूब ए द्रम्मेह ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। भारतीय सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीओएएस जनरल पांडे से श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री प्रेमिता बंडारा तेनाकून, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रक्षा सचिव मतर सलेम अली मारन अलधहेरी और नेपाल के रक्षा सचिव किरण राज कुमार ने भी मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा की।
[ad_2]
Source link